स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, डीसी–एसपी ने किया
पाकुड़ : स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाली परेड टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डीसी फिदेलिस टोप्पो व एसपी वाइ एस रमेश ने किया. इसके बाद डीसी व एसपी ने परेड टुकड़ियों की सलामी ली.
परेड पूर्वाभ्यास के समापन के मौके पर जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, पाकुड़ राज प्लस टू, डीएवी पब्लिक स्कूल, हरिणडांगा उच्च विद्यालय, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श बिलटु मध्य विद्यालय, धनूषपूजा मध्य विद्यालय आदि की परेड टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. इसका नेतृत्व सार्जेट केशव प्रसाद व राज कुमार लकड़ा ने किया.