सभी बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन : डीसी

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन, बच्चों को किया गया सम्मानित साहिबगंज : विज्ञान प्रदर्शनी में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह बातें उपायुक्त ए मुथु कुमार ने कही. मौका था तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के समापन का. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. विज्ञान प्रदर्शनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 3:12 AM

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन, बच्चों को किया गया सम्मानित

साहिबगंज : विज्ञान प्रदर्शनी में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह बातें उपायुक्त मुथु कुमार ने कही. मौका था तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के समापन का. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छोटेछोटे बच्चे देश के भावी वैज्ञानिक बनेंगे.

इस प्रदर्शनी में जिले के बरहरवा, मंडरो, बोरियो के बच्चों ने अपनेअपने विज्ञान मॉडल को प्रदर्शित किया. एसी त्रिवेणी कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति रूझान बढ़ेगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा, प्रो मदीर, प्रो अरविंद प्रसाद, प्रो शिवशंकर झा, प्रो संन्याल ने शिक्षकों प्रतिभागियों को विज्ञान के प्रति लगाव रखने की बात कही. मौके पर 26 शिक्षकशिक्षिकाओं, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष, महासचिव निर्णायक मंडल के सदस्य को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.

मौके पर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकू, प्रो रिजवी, सेवानिवृत्त शिक्षक शंभुनाथ ठाकुर, प्रभारी खेलकूद पदाधिकारी योगेश प्रसाद यादव, शिक्षक सुजीत दास, सुनील कुमार, प्रो रंजीत सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा सहित विज्ञान प्रदर्शनी में उमाशंकर सिंह की अगुवाई में स्काउट गाइडस के अलावा पंचानंद महतो, सुजीत दास, रंजीत शर्मा, सुनील चंद्र साहा विजय गोपाल ओझा सहित अन्य कर्मियों ने विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग किया. मंच का संचालन राजस्थान प्लस टू के शिक्षक राजेश कुमार परितोष कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version