विधायक के अंगरक्षक की बाइक उड़ा ले गये चोर

पाकुडि़या . पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक आलमगीर आलम के अंगरक्षक अब्दुल समद अंसारी की हीरोहोंडा मोटरसाइकिल जेएच 04 सी-7178 तलवा हाट परिसर से चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. श्री अंसारी पाकुड़ से अपना पैतृक गांव शिकारीपाड़ा जा रहे थे . रास्ते में तलवा हाट में मोटर साइकिल खड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 6:03 PM

पाकुडि़या . पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक आलमगीर आलम के अंगरक्षक अब्दुल समद अंसारी की हीरोहोंडा मोटरसाइकिल जेएच 04 सी-7178 तलवा हाट परिसर से चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. श्री अंसारी पाकुड़ से अपना पैतृक गांव शिकारीपाड़ा जा रहे थे . रास्ते में तलवा हाट में मोटर साइकिल खड़ी कर मछली की खरीदारी कर रहे थे. वासप आने पर मोटरसाइकिल गायबमिली. श्री अंसारी की लिखित शिकायत पर पाकुडि़या थाने में कांड संख्या 28/15 दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version