जीतेंगे जनता का विश्वास : साइमन

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : ग्रामीण कार्य आदिवासी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साइमन मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी गंठबंधन सरकार प्रदेश का बेहतर विकास करेगी. हम विकास से जनता का विश्वास जीतने का काम करेंगे. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात श्री मरांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 4:26 AM

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : ग्रामीण कार्य आदिवासी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साइमन मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी गंठबंधन सरकार प्रदेश का बेहतर विकास करेगी. हम विकास से जनता का विश्वास जीतने का काम करेंगे. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात श्री मरांडी ने कही.

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में रहने वाले सभी लोगों को विकास कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले तथा उनकी दिशा दशा बदले, इसके लिए सरकार गंभीर है. आने वाले दिनों में इसके परिणाम भी देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार में हमें जो दायित्व मिला है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जायेगा और जनता को सरकार की सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि जनभावना का अनादर करने वाले अधिकारियों को सरकार किसी भी सूरत में नहीं बरदाश्त करेगी. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार जन सहयोग से प्रदेश का कायाकल्प करेगी. अभिनंदन समारोह को झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version