स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

डॉ एसके झा को बनाया गया नोडल पदाधिकारी प्रतिनिधि, पाकुड़सदर अस्पताल प्रांगण में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने की. इसमें सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

डॉ एसके झा को बनाया गया नोडल पदाधिकारी प्रतिनिधि, पाकुड़सदर अस्पताल प्रांगण में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने की. इसमें सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ आदि ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्वाइन फ्लू के लक्षण, उसके रोक थाम के उपायों पर चर्चा की गयी. साथ ही इसकी रोकथाम को लेकर गांव में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. नोडल पदाधिकारी डॉ एसके झा ने बताया गया कि एच1 एवं एन1 वायरस से स्वाइन फ्लू फैलता है . इससे ग्रसित मरीज को पहले तेज बुखार, सर्दी खासी, सांस लेने में कठिनाई, छाती में दर्द, थकान और उल्टी के लक्षण पाये जाते हैं. स्वाइन फ्लू से बचने के लिए छींक आने पर नाक व मुंह पर रूमाल रखने, हाथ की सफाई करने, भीड़ भाड़ से दूर रहने आदि के बारे में बताया गया. स्वाइन फ्लू के मरीज की जांच की सुविधा सदर अस्पताल में बहाल की गयी है और इसके लिए अलग वार्ड भी बनाये गये हैं. ……..फोटो संख्या 10- कार्यशाला में जानकारी देते डा एसके झा.

Next Article

Exit mobile version