ओके ::::: कृषक मित्रों की समस्याओं का समाधान तीन महीनों में करने पर चर्चा
फोटो संख्या 3- बैठक में भाग लेते कृषक मित्र.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में कृषक मित्र महासंघ की बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर पंडित ने की. मौके पर बीते 26 से 28 फरवरी तक विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने आयोजित आमरण अनशन की सफलता पर […]
फोटो संख्या 3- बैठक में भाग लेते कृषक मित्र.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में कृषक मित्र महासंघ की बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर पंडित ने की. मौके पर बीते 26 से 28 फरवरी तक विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने आयोजित आमरण अनशन की सफलता पर चर्चा की गयी. मौजूद महासंघ से जुडे़ प्रतिनिधियों को रांची में आयोजित अनशन के दौरान कृषि मंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन की जानकारी दी गयी. कृषक मित्रों को बताया गया कि मासिक मानदेय सहित कृषक मित्रों की अन्य समस्याओं के निदान के लिए तीन महीने का वक्त कृषि मंत्री द्वारा लिया गया है और उक्त अवधी के दौरान यदि समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो आगे की रणनीति तय की जायेगी. अवसर पर दानेसुर रहमान, महेश मुर्मू, नेपाल सोरेन, मो. कमालुद्दीन, स्टेफन, लखन किस्कू, दिनेश मुर्मू , तरेसा टुडू, पकलू सोरेन, प्रेमचंद्र किस्कू, मुकंुंद शेख, सुशीला किस्कू, झटू दास, मोतीउर रहमान आदि ने हिस्सा लिया. बैठक का संचालन पंचानंद कुमार सिंह ने की.