ओके… लीला कीर्तन व बाउल संगीत से माहौल भक्तिमय
प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के चांदपुर स्थित गिरधारी मंदिर में लीला कीर्तन, बाउल संगीत का आयोजन किया गया. कोलकाता, वर्द्धमान, कृष्णनगर, मालदा आदि स्थानों से आये कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत भजन कीर्तन, लीला कीर्तन लोगों को खूब पसंद आये. वहीं मंदिर परिसर के निकट मेला का भी आयोजन किया गया. मेले में चांदपुर के अलावे सदर […]
प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के चांदपुर स्थित गिरधारी मंदिर में लीला कीर्तन, बाउल संगीत का आयोजन किया गया. कोलकाता, वर्द्धमान, कृष्णनगर, मालदा आदि स्थानों से आये कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत भजन कीर्तन, लीला कीर्तन लोगों को खूब पसंद आये. वहीं मंदिर परिसर के निकट मेला का भी आयोजन किया गया. मेले में चांदपुर के अलावे सदर प्रखंड के दर्जनों गांवों सहित पश्चिम बंगाल के धुलियान आदि स्थानों से श्रद्धालु भाग लेने पहुंचे. अंत में प्रसाद का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राम दास, प्रकाश दास, किशोर दास, खोकन दास आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. ……………………….फोटो संख्या 4- लीला कीर्तन प्रस्तुत करते कीर्तन मंडली.फोटो संख्या 5- कीर्तन का आनंद उठाते श्रद्धालु.