आलमगीर ने उठाया विधानसभा में कृषि नीति लागू करने का मामला
प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने विधानसभा में राज्य में कृषि नीति लागू करने तथा साहिबगंज जिले के ममता वाहन का परिचालन करने वालों को एकरारनामा के मुताबिक भुगतान करने तथा बंद पड़े ममता वाहन को चालू करने का मामला उठाया है. दूरभाष पर विधायक श्री आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रश्न काल में राज्य […]
प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने विधानसभा में राज्य में कृषि नीति लागू करने तथा साहिबगंज जिले के ममता वाहन का परिचालन करने वालों को एकरारनामा के मुताबिक भुगतान करने तथा बंद पड़े ममता वाहन को चालू करने का मामला उठाया है. दूरभाष पर विधायक श्री आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रश्न काल में राज्य में कृषि नीति लागू करने का मामला उठाया गया और इस पर तीन महीने के अंदर कृषि नीति लागू करने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया है. विधायक श्री आलम ने बताया कि साहिबगंज जिले में ममता वाहन का परिचालन महीनों से बंद रहने के मामले को शून्य काल में उठाया गया था और उस पर शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन सदन ने दिया है.