पेयजल सुविधा मुहैया कराने की मांग
प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के सोनारपाड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से खराब पडे चापानलों को दुरुस्त कर पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की मांग की. ग्रामीण नइमुद्वीन अहमद, रेशमा बीवी, पीरू माल आदि ने बताया कि सभी चापानल खराब रहने से पानी की समस्या परेशान हैं. कई बार विभाग के […]
प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के सोनारपाड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से खराब पडे चापानलों को दुरुस्त कर पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की मांग की. ग्रामीण नइमुद्वीन अहमद, रेशमा बीवी, पीरू माल आदि ने बताया कि सभी चापानल खराब रहने से पानी की समस्या परेशान हैं. कई बार विभाग के कनीय अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी.