ओके… बच्चों को नहीं मिल रहे उर्दू के शिक्षक
फोटो संख्या 15- राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय हिरणपुर .प्रतिनिधि, हिरणपुर शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा प्रखंड मुख्यालय के कन्या मध्य विद्यालय में नामांकित अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को भरना पड़ रहा है. विद्यालय में कुल 683 नामांकित बच्चों में 200 अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे हैं. अब तक उर्दू शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी. […]
फोटो संख्या 15- राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय हिरणपुर .प्रतिनिधि, हिरणपुर शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा प्रखंड मुख्यालय के कन्या मध्य विद्यालय में नामांकित अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को भरना पड़ रहा है. विद्यालय में कुल 683 नामांकित बच्चों में 200 अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे हैं. अब तक उर्दू शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी. क्या कहते हैं बच्चेफोटो संख्या 16- मोजामेल अंसारी.विद्यालय में उर्दू सहित अन्य विषयों के शिक्षकों की कमी है. जिस कारण हमें परेशान होना पड़ रहा है.- मोजामेल अंसारी.—————————फोटो संख्या 17- आरीफ अंसारी.शिक्षा विभाग द्वारा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के हितों के प्रति उदासीन है. ऐसे में समय पर पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता है.- आरिफ अंसारी.————————–फोटो संख्या 18- अफरीन परवीन.विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों में से दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति दूसरे स्थान पर कर दी गयी है. जिस कारण हमें परेशानी उठानी पड़ रही है.- अफरीन परवीन.————————फोटो संख्या 19- फरीदा खातुन.सरकार की उदासीनता के कारण हमें विषयवार शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ रहा है.- फरिदा खातून.—————————-फोटो संख्या 20- सबिना खातून.शिक्षकों की कमी काफी दिनों से है और इस समस्या को दूर करने के लिए अब तक विभागीय अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया.- सबिना खातून.———————————————————क्या कहा प्राचार्य ने.विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्राचार किया गया है. उर्दू विषय की पढ़ाई के लिए शिक्षक के नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है.- प्राचार्य द्वेतवादिन पांडे.