ओके ::: स्कूल जाने के दौरान छात्रा का अपहरण
फोटो संख्या 24- अपहृत छात्रा का फाइल फोटो.प्रतिनिधि, फरक्काफरक्का थाना क्षेत्र के बहादुरपुर उच्च विद्यालय की 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक तालीपुर बागदोडा गांव की 15 वर्षीय राजलक्ष्मी राय उच्च विद्यालय जा रही थी कि रास्ते से ही उसका अपहरण कर […]
फोटो संख्या 24- अपहृत छात्रा का फाइल फोटो.प्रतिनिधि, फरक्काफरक्का थाना क्षेत्र के बहादुरपुर उच्च विद्यालय की 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक तालीपुर बागदोडा गांव की 15 वर्षीय राजलक्ष्मी राय उच्च विद्यालय जा रही थी कि रास्ते से ही उसका अपहरण कर लिया गया. उक्त घटना को लेकर लड़की के परिजन अशोक राय द्वारा थाने में लिखित शिकायत की है. श्री राय ने अपनी पुत्री के अपहरण में पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहिरग्राम निवासी शंभू कर्मकार की संलिप्तता का उल्लेख किया है. पुलिस ने मिली शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया है. समाचार भेजे जाने तक अपहृत छात्रा का सुराग पुलिस नहीं ढ़ूंढ पायी है.