हास्य कवि सम्मेलन में लोगों ने दूर किये तनाव
पाकुड़ : महिला दिवस पर जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. रविवार की रात को भारत दर्शन साहित्य साधना समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन का उदघाटन एसपी अनूप बिरथरे, प्रो मनमोहन मिश्र, मोजफ्फर हसन, डीएसपी मृत्युंजय श्रीवास्तव ने किया. इसमें पाकुड़ जिले के अलावा बिहार के […]
पाकुड़ : महिला दिवस पर जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. रविवार की रात को भारत दर्शन साहित्य साधना समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन का उदघाटन एसपी अनूप बिरथरे, प्रो मनमोहन मिश्र, मोजफ्फर हसन, डीएसपी मृत्युंजय श्रीवास्तव ने किया.
इसमें पाकुड़ जिले के अलावा बिहार के भागलपुर के विख्यात कवि डॉ दीपंकर कुमार वियोगी ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की. कवियों ने न केवल हास्य वरन समसामयिक घटनाओं पर भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की. कवि डॉ वियोगी द्वारा प्रस्तुत हास्य कविता ने दर्शकों एवं श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया. मौके पर मौसमी बनर्जी, प्रो मनमोहन मिश्र, दिगेश त्रिवेदी, सुदीप कुमार त्रिवेदी, ललन कुमार पांडेय, सबिउल हसन, मिथलेश त्रिवेदी, प्रो अलीउल्लाह अब्दाली, आशिष घोष, मनोज कुमार गुप्ता, दुखीराम अलमस्त, फारूख अंसारी, अशोक चंचल द्वारा अपनी कविता प्रस्तुत किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रो मोजफ्फर हसन ने की.
धन्यवाद ज्ञापन भारत दर्शन साहित्य साधना समिति के प्रियतम कुमार वर्मा ने की. कवि सम्मेलन को सफल बनाने में सनी लालवानी, संजीव कुमार वर्मा, अहसान आलम, साधना ओझा आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.