ओके… भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सीपीआइएम ने दिया धरना

प्रतिनिधि, पाकुड़भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी द्वारा व्यवहार न्यायालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व कृष्णकांत मंडल, शिवानी पाल, मानिक दुबे, मुकुल भट्टाचार्य आदि कर रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए शिवानी पाल ने कहा कि केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी द्वारा व्यवहार न्यायालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व कृष्णकांत मंडल, शिवानी पाल, मानिक दुबे, मुकुल भट्टाचार्य आदि कर रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए शिवानी पाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की जमीनों को औने-पौने दामों में लेकर पूंजीपतियों के हाथों उसे गिरवी रखने की साजिश रख रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की सहमति बिना भूमि अधिग्रहण किसी भी सूरत में करने नहीं दिया जायेगा. धरना पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता चापानल मरम्मती, तोडाई नदी पर इलामी के निकट स्वीच गेट लगाने, प्रत्येक परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराने, वृद्ध महिलाओं को पेंशन का लाभ देने, नियमित रूप से बिजली का आपूर्ति करने आदि मांगों से संबंधित नारे भी लगा रहे थे. …………………………फोटो संख्या 12 – धरना पर बैठक सीपीआईएम कार्यकर्ता.

Next Article

Exit mobile version