किसान श्रीविधि से करें धान की खेती
प्रतिनिधि, महेशपुरकृषि विज्ञान केंद्र में महिला किसानों को एक दिवसीय श्रीविधि धान खेती का प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया. इसका उद्घाटन कृषि विज्ञान कंेद्र के समन्वयक राजीव कुमार ने किया. इस दौरान महिला किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने के तरीके, बीज सोधन, दूरी को चिह्नित करने, बिचड़ा उखाड़ने, कम पानी में अधिक […]
प्रतिनिधि, महेशपुरकृषि विज्ञान केंद्र में महिला किसानों को एक दिवसीय श्रीविधि धान खेती का प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया. इसका उद्घाटन कृषि विज्ञान कंेद्र के समन्वयक राजीव कुमार ने किया. इस दौरान महिला किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने के तरीके, बीज सोधन, दूरी को चिह्नित करने, बिचड़ा उखाड़ने, कम पानी में अधिक खेती करने तथा धान की फसल में लगने वाले कीट एवं उसकी रोक थाम की जानकारी डॉ विनोद कुमार ने दी. इसके अलावा उर्वरक, मिट्टी एवं खेती के दौरान खाद के उपयोग के बारे में भी बताया गया………….फोटो संख्या 1 – प्रशिक्षण में भाग लेती महिला किसान.