ओके ::: आलमगीर आलम ने उठाया विधानसभा में बीपीएल सर्वे का मामला

प्रतिनिधि, पाकुड़कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने पाकुड़ एवं साहेबगंज जिले में वर्ष 2002 से 07 के लिए जारी किये गये, बीपीएल सूची में कई लोगों का नाम काट दिये जाने का मामले को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से उठाते हुए सरकार से दुबारा बीपीएल सर्वे कर छूटे हुए लोगों का नाम बीपीएल सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने पाकुड़ एवं साहेबगंज जिले में वर्ष 2002 से 07 के लिए जारी किये गये, बीपीएल सूची में कई लोगों का नाम काट दिये जाने का मामले को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से उठाते हुए सरकार से दुबारा बीपीएल सर्वे कर छूटे हुए लोगों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज करने का मामला उठाया है. दूरभाष पर विधायक श्री आलम ने बताया कि सरकार द्वारा बीपीएल सर्वे की जांच कर पूर्व के बीपीएल धारियों का नाम जोड़ने का आश्वासन सदन में दिया है. विधायक श्री आलम ने बताया कि शून्य काल में झारखंड लोक सेवा आयोग के आगामी चयन परीक्षा के अभ्यर्थियांे को उर्दू लिपि में परीक्षा देने की अनुमति से संबंधित मामला को भी उठाया गया है. उन्होंने बताया कि बरहरवा प्रखंड के इस्लामपुर पथ से हरिजनटोला होते हुए महीसघाटी सड़क निर्माण के मामले को भी विधानसभा में उठाया गया है.———-फोटो संख्या 11 – विधायक आलमगीर आलम.

Next Article

Exit mobile version