ओके :::::: सड़क किनारे खड़े वाहन को डंपर ने मारी ठोकर, चालक की मौत
फोटो संख्या 1 – दुर्घटनाग्रस्त डंफर. प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर बरमसिया गांव के निकट दो डंपरों के आपस में भिड़ जाने की वजह से एक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक 22 वर्षीय मिठून साह साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली मिशन गांव का निवासी है. प्राप्त […]
फोटो संख्या 1 – दुर्घटनाग्रस्त डंफर. प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर बरमसिया गांव के निकट दो डंपरों के आपस में भिड़ जाने की वजह से एक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक 22 वर्षीय मिठून साह साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली मिशन गांव का निवासी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक डंपर संख्या जेएच16बी-7970 कोयला लोड कर पाकुड़ लोटामारा रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था और बरमसिया गांव के निकट सड़क किनारे खडे़ डंफर जेएच05आर-5491 को पीछे से धक्का मार दिया. जिसके कारण घटना स्थल पर ही डंपर संख्या जेएच16बी-7970 के चालक की मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन के केबीन में फंसे मृत चालक के शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त घटना शुक्रवार की सुबह पांच बजे की है.