ओके :::::: थम नहीं रहा पाकुड़ में सड़क हादसे

नोट :::::::: दुर्घटना वाली खबर के साथ लगाएंचोरी का कोयला सड़क मार्ग से साइकिल से ले जाने के कारण घट रही है ज्यादा घटनाप्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में सड़क दुर्घटना में लोगांे के मरने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते चार दिनों के अंतराल में अब तक छह लोगांे की मौत सड़क दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:02 PM

नोट :::::::: दुर्घटना वाली खबर के साथ लगाएंचोरी का कोयला सड़क मार्ग से साइकिल से ले जाने के कारण घट रही है ज्यादा घटनाप्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में सड़क दुर्घटना में लोगांे के मरने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते चार दिनों के अंतराल में अब तक छह लोगांे की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. पाकुडि़या प्रखंड मंे 18 वर्षीय चुनका सोरेन, महेशपुर थाना क्षेत्र के चमरखी में 25 वर्षीय प्रेम बास्की, 19 वर्षीय पिंकी हांसदा, पाकुड़ के चांचकी में 57 वर्षीय मार्गेट क्रिश्चन, 46 वर्षीय विजय विश्वास एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड में 22 वर्षीय मिठून साह की मौत हो चुकी है. जिले में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं पैनम लिंकरोड से चोरी का कोयला साइकिल के जरीये मुख्य सड़क से ले जाने की वजह से घट रही है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर अब तक कोई खास बंदोबस्त या इंतजाम प्रशासन द्वारा नहीं किये गये है.

Next Article

Exit mobile version