डीडब्ल्यूओ का किया घेराव
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के आदिवासी कल्याण बालिका छात्रवास में व्याप्त पेयजल संकट एवं साफ सफाई की समस्या से तंग आकर सैकड़ों छात्राओं ने शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में छात्रवास की छात्रएं जिला कल्याण कार्यालय पहुंची और पदाधिकारी तपेश्वर राम से छात्रवास में व्याप्त पेयजल संकट को दूर […]
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के आदिवासी कल्याण बालिका छात्रवास में व्याप्त पेयजल संकट एवं साफ सफाई की समस्या से तंग आकर सैकड़ों छात्राओं ने शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी का घेराव किया.
सैकड़ों की संख्या में छात्रवास की छात्रएं जिला कल्याण कार्यालय पहुंची और पदाधिकारी तपेश्वर राम से छात्रवास में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि छात्रवास की नियमित साफ सफाई नहीं होती है. इसकी शिकायत भी जिला कल्याण पदाधिकारी से की. छात्राओं का नेतृत्व नीतू मुमरू, प्रेमलता टुडू, रोनीमा टुडू आदि कर रही थी. इधर, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की और शीघ्र पेयजल व सफाई की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया.