ओके :: संविदा पर बहाल एएनएम ने नियमितीकरण की मांग की

फोटो संख्या 1 – सीएस के समक्ष बहाली की मांग रखती एएनएम.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में गैर योजना में संविदा के आधार पर काम कर रहे दर्जनों एएनएम ने अपनी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर सिविल सर्जन से गुुहार लगायी है. दर्जनों की संख्या में एएनएम सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची और डॉ शिव शंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 5:03 PM

फोटो संख्या 1 – सीएस के समक्ष बहाली की मांग रखती एएनएम.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में गैर योजना में संविदा के आधार पर काम कर रहे दर्जनों एएनएम ने अपनी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर सिविल सर्जन से गुुहार लगायी है. दर्जनों की संख्या में एएनएम सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची और डॉ शिव शंकर हरिजन से शीघ्र नियमित बहाली करने की मांग की. सीएस कार्यालय पहुंची एएनएम रेबिको मसीह, पुष्पलता सोरेन, अपराजिता मुर्मू, झूमा दे, मारशिला सोरेन, बबीता कुमारी, सुलेखा कुमारी आदि ने बताया कि सरकार के प्रधान सचिव के आदेश पर 15 अगस्त तक संविदा पर काम कर रहे एएनएम की सेवा नियमित करने के निर्देश दिये गये थे. उन्होंने बताया कि रोस्टर क्लियर होने के बावजूद सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा नियमित बहाली को लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है. ————–क्या कहा सीएस नेरोस्टर क्लियरेंस हो गये हैं और नियमित बहाली को लेकर संचिका उपायुक्त कार्यालय को भेजी गयी है. उपायुक्त का आदेश मिलते ही नियमित बहाली का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने कहीं.

Next Article

Exit mobile version