20 साल से फरार डकैती का आरोपित गिरफ्तार
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर डकैती कांड के आरोपित मंगला पहाडि़या को 20 साल बाद गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वर्ष 1994 में अपने ही गांव जामकनाली में सीता उर्फ मंगला पहाडि़या ने डकैती की अंजाम दिया था. इसके बाद से वह फरार था. […]
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर डकैती कांड के आरोपित मंगला पहाडि़या को 20 साल बाद गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वर्ष 1994 में अपने ही गांव जामकनाली में सीता उर्फ मंगला पहाडि़या ने डकैती की अंजाम दिया था. इसके बाद से वह फरार था. वह नाम बदलकर वरनडीहा गांव में रह रहा था. गुप्त सूचना पर वरनडीहा में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य आरोपित सुशील हांसदा को भी गिरफ्तार किया गया है. ……….फोटो संख्या 8- धराया आरोपी.