ग्रामस्तर पर संगठन मजबूत करेगी विहिप
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा डाकबंगला परिसर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार भगत ने की. इसमें पूर्वांचल धर्माचार्य संपर्क प्रमुख वीरेंद्र विमल ने संगठन को मजबूत बनाने, धर्म परिवर्तन व लव जेहाद की घटनाओं पर रोक लगाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही ग्रामस्तर पर […]
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा डाकबंगला परिसर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार भगत ने की. इसमें पूर्वांचल धर्माचार्य संपर्क प्रमुख वीरेंद्र विमल ने संगठन को मजबूत बनाने, धर्म परिवर्तन व लव जेहाद की घटनाओं पर रोक लगाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही ग्रामस्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीवाकांत मंडल, विभाग मंत्री अशोक वर्मा, जिला संगठन मंत्री चितरंजन कुमार, संजय गुप्ता, ज्योति प्रकाश, सुनील भगत, नरेशकांत साह, प्रदीप राय आदि थे. ……….फोटो संख्या 5- बैठक में भाग लेते विहिप के कार्यकर्तागण.