ओके::दुष्कर्म का मामला दर्ज
प्रतिनिधि, पाकुड़शादी का प्रलोभन देकर 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना को लेकर पाकुडि़या थाना क्षेत्र की पीडि़ता के लिखित बयान पर महिला थाने में कांड संख्या 10/15 भादवि की धारा 366ए, 376, 313, 323, 307, 379, 420, 427, 504 एवं 506 के तहत शिवचरण हांसदा को […]
प्रतिनिधि, पाकुड़शादी का प्रलोभन देकर 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना को लेकर पाकुडि़या थाना क्षेत्र की पीडि़ता के लिखित बयान पर महिला थाने में कांड संख्या 10/15 भादवि की धारा 366ए, 376, 313, 323, 307, 379, 420, 427, 504 एवं 506 के तहत शिवचरण हांसदा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. शिकायत के मुताबिक आरोपित द्वारा वीरभुम जिले के रामपुरहाट में युवती को चाकू का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में शादी का प्रलोभन दे कर उसके साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म किया गया. जब युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसके साथ मारपीट की गयी एवं जेवर छीन कर भगा दिया गया.