ओके… ममता वाहन के मालिकों ने की बैठक
फोटो संख्या 11- बैठक करते वाहन मालिक. पाकुडि़या . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को प्रखंड में संचालित ममता वाहन के मालिकों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता आसिफ इकबाल ने की. इस दौरान सरकार द्वारा ममता वाहन योजना के तहत वाहनों का भाड़ा कम किये जाने के मामले पर चर्चा की गयी. साथ […]
फोटो संख्या 11- बैठक करते वाहन मालिक. पाकुडि़या . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को प्रखंड में संचालित ममता वाहन के मालिकों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता आसिफ इकबाल ने की. इस दौरान सरकार द्वारा ममता वाहन योजना के तहत वाहनों का भाड़ा कम किये जाने के मामले पर चर्चा की गयी. साथ ही सरकार से पूर्व के एकरारनामों के मुताबिक वाहन का भुगतान करने की मांग की गयी. मौके पर रज्जाक अंसारी, मनोज सिंह, जयदेव मंडल आदि मौजूद थे.