मौत के बाद आंख निकालने की अफवाह ने अधिकारियों की उड़ा दी नींद
फोटो संख्या 4- उपप्रमुख के घर जांच करने पहुंचे अधिकारी.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के उपप्रमुख बबलू पहाडि़या के पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान नूर चेरीटेवल हॉस्पिटल मंे इलाज के दौरान हुई मौत के बाद दाहिना आंख निकाल लिये जाने की फैली अफवाह ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी. मृतक की मां सोबनी पहाडि़या […]
फोटो संख्या 4- उपप्रमुख के घर जांच करने पहुंचे अधिकारी.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के उपप्रमुख बबलू पहाडि़या के पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान नूर चेरीटेवल हॉस्पिटल मंे इलाज के दौरान हुई मौत के बाद दाहिना आंख निकाल लिये जाने की फैली अफवाह ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी. मृतक की मां सोबनी पहाडि़या व पत्नी किरण देवी शव को देखा तो दाहिना आंख क्षतिग्रस्त स्थिति में पाया. इनदोनों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. बाद में यह सूचना बीडीओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंची. आनन फानन में डॉ प्रेम मरांडी शव की जांच करने पहुंचे. जांच के दौरान डॉ मरांडी ने बर्द्धमान के चिकित्सकों द्वारा किये गये जांच से संबंधित कागजातों का भी अवलोकन किया. डॉ मरांडी ने बताया कि आंख नहीं निकाला गया है. इसके बाद परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि उपप्रमुख बबलू पहाडि़या का निधन शनिवार को हो गया था.