profilePicture

सोलर प्लेट चोरी करते एक पकड़ाया

प्रतिनिधि, पाकुड़मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर गांव के निकट सोलर प्लेट एवं ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी करते जमीरूल शेख को गिरफ्तार किया गया है. वह पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भासाईपाइकर गांव का निवासी है . रविवार की रात जमीरूल गौरीपुर एवं सीतापहाड़ी गांव में सोलर प्लेट एवं ट्रैक्टर की बैटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 5:03 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर गांव के निकट सोलर प्लेट एवं ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी करते जमीरूल शेख को गिरफ्तार किया गया है. वह पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भासाईपाइकर गांव का निवासी है . रविवार की रात जमीरूल गौरीपुर एवं सीतापहाड़ी गांव में सोलर प्लेट एवं ट्रैक्टर की बैटी चोरी कर रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गयी. ग्रामीणों को आता देख जमीरूल शेख एवं एक अन्य भागने लगा. ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और उसकी जानकारी मालपहाड़ी ओपी पुलिस को दी. इस पर थाना प्रभारी महेश प्रसाद सदलबल पहुंचे और चोर को अपने कब्जे में लिया. उसके पास से बैटरी बरामद किया गया. थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि उसका साथी अनजारूल शेख फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. ………….फोटो संख्या 2 – धराये चोर को जेल ले जाती पुलिस.

Next Article

Exit mobile version