ओके… छठे दिन भी हड़ताल पर डटे हैं डाक कर्मी
फोटो संख्या 6- प्रधान डाकघर के सामने प्रदर्शन करते हड़ताली डाक कर्मी.प्रतिनिधि, पाकुड़ ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले सोमवार को अपने छह सूत्री मांगों को लेकर डाक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल डटे हैं. छठे दिन ग्रामीण डाक शाखा में कार्यरत दर्जनों कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और धरना दिया. धरना-प्रदर्शन […]
फोटो संख्या 6- प्रधान डाकघर के सामने प्रदर्शन करते हड़ताली डाक कर्मी.प्रतिनिधि, पाकुड़ ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले सोमवार को अपने छह सूत्री मांगों को लेकर डाक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल डटे हैं. छठे दिन ग्रामीण डाक शाखा में कार्यरत दर्जनों कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और धरना दिया. धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने में अनारूल हक, मदन रविदास, जियाउल हक, असराफुल हक, बादल प्रमाणिक, गणेश कुमार, केदारनाथ मजूमदार, विकास कुमार, फिरोज अहमद आदि सक्रिय दिखे.