मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त , चालक जख्मी
प्रतिनिधि, पाकुडि़या पीडब्ल्यूडी पथ पर बागजोवड़ा पुल के निकट सोमवार को मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04 जी-0387 के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक नरेश राणा जख्मी हो गये. वह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहुलपहाड़ी गांव का निवासी है. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंे भरती कराया. नरेश राणा मोटरसाइकिल से शिकारीपाड़ा जा रहे थे . […]
प्रतिनिधि, पाकुडि़या पीडब्ल्यूडी पथ पर बागजोवड़ा पुल के निकट सोमवार को मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04 जी-0387 के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक नरेश राणा जख्मी हो गये. वह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहुलपहाड़ी गांव का निवासी है. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंे भरती कराया. नरेश राणा मोटरसाइकिल से शिकारीपाड़ा जा रहे थे . संतुलन बिगड़ जाने के कारण मोटरसाइकिल पुल से 20 फीट नीचे गिर गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया.