profilePicture

फरक्का बैराज का 49 नंबर गेट टूटा, डैम के जलस्तर में आयी गिरावट

फोटो संख्या 18- फरक्का बैरेज.जलमार्ग एवं फसल पर पडेगा प्रभाव.प्रतिनिधि, फरक्का वर्षों पूर्व फरक्का गंगा में बनाये गये बांध का 49 नंबर लॉक गेट टूट कर बह जाने के कारण डैम में स्टोर पानी में गिरावट देखा जा रहा है. फरक्का डैम से प्रतिदिन पड़ोसी देश बंगलादेश को 25 हजार क्विसेक पानी दिया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या 18- फरक्का बैरेज.जलमार्ग एवं फसल पर पडेगा प्रभाव.प्रतिनिधि, फरक्का वर्षों पूर्व फरक्का गंगा में बनाये गये बांध का 49 नंबर लॉक गेट टूट कर बह जाने के कारण डैम में स्टोर पानी में गिरावट देखा जा रहा है. फरक्का डैम से प्रतिदिन पड़ोसी देश बंगलादेश को 25 हजार क्विसेक पानी दिया जाता है परंतु लॉक गेट टूट जाने के कारण बीते दो दिनों से 35 हजार क्विसेक पानी बह रहा है. बैरेज प्रबंधन के मुताबिक इस लॉक गेट कोलगाने में लगभग 15 दिन लग सकता है. बैरेज प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक यदि जल्द पानी बहाव पर रोक नहीं लगाया जाय तो पावर प्लांट फरक्का, कहलगांव एवं सागरदीघी में विद्युत उत्पादन पर असर पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन 10 हजार क्विसेक ज्यादा पानी बहाव के कारण हलदिया से पटना, फरक्का से राजमहल, मालदा, साहिबगंज, भागलपुर, मुंगेर आदि स्थानों के जलमार्ग पर भी असर पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व भी लॉक गेट टूटा था परंतु बैरेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण आये दिन ऐसी घटना घटती रहती है.

Next Article

Exit mobile version