ओके… सड़क पर जमे कोयले के धूल में लगी आग
पाकुड़ . सदर प्रखंड के पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर कोलाजोरा से दुर्गापुर सड़क के किनारे जमा कोयले के धूल कण में मंगलवार की संध्या पांच बजे अचानक आग लग गयी. अगलगी के कारण डंफर चालकों एवं खलासियों में अफरा-तफरी मच गयी. मामले की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गयी है. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता पहुंचा. […]
पाकुड़ . सदर प्रखंड के पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर कोलाजोरा से दुर्गापुर सड़क के किनारे जमा कोयले के धूल कण में मंगलवार की संध्या पांच बजे अचानक आग लग गयी. अगलगी के कारण डंफर चालकों एवं खलासियों में अफरा-तफरी मच गयी. मामले की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गयी है. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता पहुंचा. समाचार भेजे जाने तक आग को बुझाने का काम किया जा रहा था.