ओके….ग्राम स्वास्थ्य व पोषण पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

प्रतिनिधि, पाकुड़समाहरणालय स्थित सूचना भवन में बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस विषय पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम जी, जिला प्रतीरक्षण पदाधिकारी डॉ मनीष रंजन सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा मुख्य रूप से मौजूद थे. आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्वयं सेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 6:02 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़समाहरणालय स्थित सूचना भवन में बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस विषय पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम जी, जिला प्रतीरक्षण पदाधिकारी डॉ मनीष रंजन सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा मुख्य रूप से मौजूद थे. आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था नीड्स के अनामिका बोस ने जनसंवाद कार्यक्रम के उद्देश्यों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला. आयोजित जनसंवाद में हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ के अलावे ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. मौके पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम ने जागरूकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि जब तक हम ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक नहीं करेंगे हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त नहीं कर सकते. मौके पर सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उपायों पर प्रकाश डाला. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री झा ने मौजूद ग्रामीणों एवं विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों को स्वस्थ रखने व उन्हें पौष्टिक आहार के सेवन के प्रति जागरूक करने की अपील की. मौके पर स्वयं सेवी संस्था नीड्स के प्रदीप झा ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया. ………………फोटो संख्या 5- जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते डा मनीष रंजन सिन्हा.फोटेा संख्या 6- कार्यक्रम में भाग लेते अधिकारी व अन्य.

Next Article

Exit mobile version