पहाडि़या गांव में गहराया पेयजल संकट
अमड़ापाड़ा . प्रखंड के सिंगारसी पंचायत के पहाडि़या गांवों में पेयजल की समस्या गहराने लगी है. पहाडि़या आदिम जनजाति बहुल गांव में सजनीपाड़ा, पेरपाड़ा, गौरपाड़ा, पतरापाड़ा, बास्को व मांड्रो आदि गांवों में पहाडि़या ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीण एक किलोमीटर पहाड़ के नीचे झरना का पानी ले जाते हैं. […]
अमड़ापाड़ा . प्रखंड के सिंगारसी पंचायत के पहाडि़या गांवों में पेयजल की समस्या गहराने लगी है. पहाडि़या आदिम जनजाति बहुल गांव में सजनीपाड़ा, पेरपाड़ा, गौरपाड़ा, पतरापाड़ा, बास्को व मांड्रो आदि गांवों में पहाडि़या ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीण एक किलोमीटर पहाड़ के नीचे झरना का पानी ले जाते हैं. अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के जिला अध्यक्ष अनिल पहाडि़या ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक सरकार पहाडि़या के लिए कोई पहल नहीं कर रही है. वहीं पहाडि़या गांवों में चापानल की कमी है.