बेकाबू बस ने भाई-बहन को कुचला, मौत

सरैयाहाट : हंसडीहा–भागलपुर मुख्य पथ पर सोमवार सुबह बनियारा गांव के पास बस की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे बनियारा निवासी एक युवक व एक युवती की मौत हो गयी. दोनों भाई–बहन थे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों हंसडीहा जा रहे थे. इसी क्रम में वे हंसडीहा से दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 2:42 AM

सरैयाहाट : हंसडीहाभागलपुर मुख्य पथ पर सोमवार सुबह बनियारा गांव के पास बस की चपेट में जाने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे बनियारा निवासी एक युवक एक युवती की मौत हो गयी.

दोनों भाईबहन थे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों हंसडीहा जा रहे थे. इसी क्रम में वे हंसडीहा से दो किमी पहले सामने से रही स्टार बस की चपेट में गये. युवक गुलशन कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि युवती लवली कुमारी की मौत इलाज के क्रम में पीएचसी सरैयाहाट में हो गयी.

गुलशन कुमार अपनी बहन को देवघर जानेवाली बस पर चढ़ाने के लिए हंसडीहा पहुंचाने जा रहा था.

गुलशन देवघर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. लवली कुमारी की शादी दो महीने पहले देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी चंदन कुमार के साथ हुई थी. लवली सारठ में एएनएम के रूप में कार्यरत थी. मौके पर से बस चालक फरार हो गया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version