क्षतिग्रस्त लॉक गेट का निरीक्षण को पहुंचे सिंचाई मंत्री
फरक्का : फरक्का बैराज के 49 नंबर लॉक गेट के क्षतिग्रस्त होने के उपरांत उत्पन्न स्थित का जायजा लेने बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी एवं विद्युत मंत्री मनीष गुप्ता पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने फरक्का बैराज के 49 नंबर लॉक गेट के टूट कर पानी में बह जाने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों […]
फरक्का : फरक्का बैराज के 49 नंबर लॉक गेट के क्षतिग्रस्त होने के उपरांत उत्पन्न स्थित का जायजा लेने बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी एवं विद्युत मंत्री मनीष गुप्ता पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने फरक्का बैराज के 49 नंबर लॉक गेट के टूट कर पानी में बह जाने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों की जानकारी फरक्का बैरेज परियोजना के अधिकारियों से ली.
मंत्रीद्वय ने अधिकारियों से लॉक गेट के टूटने के बाद कृषि, विद्युत के अलावे अन्य समस्याओं को लेकर घंटों पूछताछ की और बैराज के सभी गेटों का सही तरीके से रख-रखाव करने और भारत सरकार द्वारा दी गयी राशि का सही तरीके से इस्तेमाल करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के उपरांत सिंचाई मंत्री श्री बनर्जी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पवन बंसल द्वारा फरक्का बैरेज की जांच की गयी थी और इस दौरान उनका ध्यान बैराज के 109 नंबर लॉक गेटों के क्षतिग्रस्त होने की आकृष्ट कराया गया था और उनके स्तर से सुधार करने के भी निर्देश दिये गये थे पर आज तक ऐसा नहीं हुआ.
सिंचाई मंत्री ने बताया कि अब तक मात्र 21 लॉक गेटों की मरम्मती की गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को बैराज परियोजना के रख-रखाव में बरती जा रही लापरवाही की रिपोर्ट भेजेगी. उन्होंने बताया कि फरक्का बैरेज की स्थिति दयनीय है और इसमें यदि शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में विकट परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है. मौके पर डीएम, एसपी के अलावे सिंचाई एवं विद्युत विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे.