गणपुरा में लगा जनता दरबार

ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, अधिकारियों ने दिये संबंधित विभाग को निष्पादन के निर्देश लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई पाकुड़िया : प्रखंड के गणपुरा मध्य विद्यालय प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. आयोजित जनता दरबार में डीसी केके दास, एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 6:27 AM
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, अधिकारियों ने दिये संबंधित विभाग को निष्पादन के निर्देश
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पाकुड़िया : प्रखंड के गणपुरा मध्य विद्यालय प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. आयोजित जनता दरबार में डीसी केके दास, एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज के अलावे सभी विभागों के जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय अधिकारी आदि मौजूद थे.
जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा रखी गयी शिकायतों को सुनी गयी और उसका निदान निकालने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को डीसी द्वारा दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और उनके बीच दवा का वितरण किया गया. जनता दरबार में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, वृद्धा पेंशन, जनवितरण आदि विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत उपायुक्त को की गयी.
जनता दरबार में प्राथमिक विद्यालय बेनाकुड़ा, नवप्राथमिक विद्यालय बाबुझुठी के शिक्षक अशोक वर्मा एवं अजय भगत द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर पांच हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगने की कि गयी लिखित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दो दिनों के अंदर मामले की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शिक्षकों ने अवकाश की स्वीकृति रहने के बावजूद वेतन बंद कर देने और उसे चालू करने के लिए सुविधा शुल्क मांगने की लिखित शिकायत की थी.
मौके पर अपने संबोधन में डीसी श्री दास ने कहा कि विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों के चौखट तक पहुंचे. इस बाबत प्रशासन संवेदनशील है. उन्‍होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायतें और समस्याओं को दूर करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसपी श्री बिरथरे ने ग्रामीणों से बेहिचक अपना फरियाद थानों में रखने तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधा संपर्क करने की अपील की. जनता दरबार का संचालन बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुमरू ने किया.

Next Article

Exit mobile version