पंचायत समिति की बैठक में 48 लाख रूपये की योजनाओं की दी गयी स्वीकृति

प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख अग्नेश मुर्मू ने किया. बैठक में 48 लाख रुपये की योजनाअेां की स्वीकृति दी गयी. प्रखंड के 15 पंचायतों को दो-दो लाख तथा 18 पंचायतों को एक-एक लाख रुपये योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवंटित करने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:02 PM

प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख अग्नेश मुर्मू ने किया. बैठक में 48 लाख रुपये की योजनाअेां की स्वीकृति दी गयी. प्रखंड के 15 पंचायतों को दो-दो लाख तथा 18 पंचायतों को एक-एक लाख रुपये योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवंटित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रमुख श्रीमती मुर्मू ने प्रखंड में चल रहे इंदिरा आवास, मनरेगा आदि की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की पंचायतवार जानकारी ली और अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत समिति सदस्य मुन्नी घोष, अमृता ठाकुर, अनारूद्दीन मियां, बोना पहाडि़या, एनामुल हक आदि द्वारा अपने-अपने पंचायतों में व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी और उसका शीघ्र निदान निकालने की मांग की. बैठक में मौजूद बीडीओ सदानंद महतो ने सदस्यों द्वारा रखी गयी समस्याओं का शीघ्र निदान निकालने का आश्वासन दिया. बैठक में प्रमुख ने खराब पड़े चापानलों को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को दिया. बैठक में सहायक व कनीय अभियंता, बीपीओ, बीसीओ आदि भी मौजूद थे.—————————-फोटो संख्या 10- पंचायत समिति की बैठक करती प्रमुख अग्नेश मुर्मू.15 पंचायतों केा दो-दो लाख व 18 पंचायतों को एक -एक लाख रुपये का मिला आवंटन.

Next Article

Exit mobile version