ओके… नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ आज से
– आज निकाली जायेगी कलश यात्रा.प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड मुख्यालय के रामलल्ला यज्ञ मैदान में रविवार से आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यज्ञ मंडप सहित देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. 21 मार्च को सुबह कलश यात्रा निकाली जायेगी. महायज्ञ के दौरान मेले का भी […]
– आज निकाली जायेगी कलश यात्रा.प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड मुख्यालय के रामलल्ला यज्ञ मैदान में रविवार से आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यज्ञ मंडप सहित देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. 21 मार्च को सुबह कलश यात्रा निकाली जायेगी. महायज्ञ के दौरान मेले का भी आयोजन किया जायेगा. मेले के लिए तारामाची, बुगी-बुगी, मनोरंजन के साधनों के अलावे श्रृंगार आदि की दुकानें भी सज-धज कर तैयार हो गयी है. ………………………….फोटो संख्या 11 – सजधज कर तैयार यज्ञ मंडप.फोटो संख्या 12- यज्ञ मैदान में लगा तारामाची.