सीएस कार्यालय समक्ष किया प्रदर्शन
पाकुड़ : सेवा नियमित करने की मांग को लेकर ट्रेजरी रूट के एएनएम द्वारा शुक्रवार को सीएस कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया. धरना का नेतृत्व नीलम नीलू मुर्मू ने किया. धरना पर बैठे एएनएम रोस्टर क्लियरेंस के बाद नियमित नियुक्ति में विलंब क्यों, सिविल सर्जन जवाब दें, बहाली की प्रक्रिया शीघ्र पूरी […]
पाकुड़ : सेवा नियमित करने की मांग को लेकर ट्रेजरी रूट के एएनएम द्वारा शुक्रवार को सीएस कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया. धरना का नेतृत्व नीलम नीलू मुर्मू ने किया. धरना पर बैठे एएनएम रोस्टर क्लियरेंस के बाद नियमित नियुक्ति में विलंब क्यों, सिविल सर्जन जवाब दें, बहाली की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करो, सिविल सर्जन की मनमानी पर रोक लगाओ आदि नारे लगा रही थी.
गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे दर्जनों की संख्या में एएनएम सिविल सर्जन कार्यालय के सामने पहुंची और वहां धरना पर बैठ गयी. एएनएम के धरना पर बैठने की वजह से सिविल सर्जन कार्यालय में काम कर रहे दर्जनों स्वास्थ्यकर्मियों को बाहर आने में परेशानी हुई. जबकि अपने काम से दूसरे प्रखंडों से आये स्वास्थ्यकर्मियों को खिड़की के सहारे अपने कागजातों को जमा करना पड़ा.