सरकारी तालाबों को कराएं अतिक्रमण मुक्त

पाकुड़ : अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने शुक्रवार को राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मौके पर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार व अंचल निरीक्षक भी मौजूद थे. बैठक में पाकुड़ अंचल के लंबित पत्रों की समीक्षा की गयी. लंबित जांच प्रतिवेदनों को लेकर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त की. मौजूद राजस्व कर्मचारियों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 11:21 AM
पाकुड़ : अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने शुक्रवार को राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मौके पर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार व अंचल निरीक्षक भी मौजूद थे. बैठक में पाकुड़ अंचल के लंबित पत्रों की समीक्षा की गयी. लंबित जांच प्रतिवेदनों को लेकर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त की.
मौजूद राजस्व कर्मचारियों एवं अंचल निरीक्षक को एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित प्रतिवेदनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. पाकुड़ अंचल अंतर्गत रैयती एवं सरकारी तालाबों को भर कर उसकी की गयी खरीद-बिक्री से संबंधित शिकायतों को लेकर अंचलाधिकारी को सूची तैयार कर तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीओ ने वैसे तालाब जिन्हें रैयतों द्वारा भर दिया गया है को पुन: मूल स्वरूप में लाने का निर्देश दिया.
एसडीओ श्री शर्मा ने रैयतों द्वारा स्वयं भरे गये तालाब को मूल स्वरूप में नहीं लाने पर पोकलेन के सहारे तालाबों को मूल स्वरूप में लाने और उसमें लगने वाली राशि को संबंधित व्यक्तियों से वसूलने का निर्देश दिया. एसडीओ श्री पंकज ने ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों पर भी सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क के किनारे एवं सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने अंचलाधिकारी को सरकारी गोचर, पोखर एवं सड़क आदि में हो रहे अवैध रूप से पत्थर उत्खनन कार्यो का जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध पत्थर उत्खनन करने पर संबंधित राजस्व कर्मचारियों एवं अंचल निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी.

Next Article

Exit mobile version