सीएस कार्यालय समक्ष किया प्रदर्शन

नाराजगी : सेवा नियमित करने की मांग को लेकर एएनएम का बेमियादी धरना पाकुड़ : सेवा नियमित करने की मांग को लेकर ट्रेजरी रूट के एएनएम द्वारा शुक्रवार को सीएस कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया. धरना का नेतृत्व नीलम नीलू मुमरू ने किया. धरना पर बैठे एएनएम रोस्टर क्लियरेंस के बाद नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 11:22 AM
नाराजगी : सेवा नियमित करने की मांग को लेकर एएनएम का बेमियादी धरना
पाकुड़ : सेवा नियमित करने की मांग को लेकर ट्रेजरी रूट के एएनएम द्वारा शुक्रवार को सीएस कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया. धरना का नेतृत्व नीलम नीलू मुमरू ने किया. धरना पर बैठे एएनएम रोस्टर क्लियरेंस के बाद नियमित नियुक्ति में विलंब क्यों, सिविल सर्जन जवाब दें, बहाली की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करो, सिविल सर्जन की मनमानी पर रोक लगाओ आदि नारे लगा रही थी.
गुरुवार को पूर्वाह्न् 11 बजे दर्जनों की संख्या में एएनएम सिविल सर्जन कार्यालय के सामने पहुंची और वहां धरना पर बैठ गयी. एएनएम के धरना पर बैठने की वजह से सिविल सर्जन कार्यालय में काम कर रहे दर्जनों स्वास्थ्यकर्मियों को बाहर आने में परेशानी हुई. जबकि अपने काम से दूसरे प्रखंडों से आये स्वास्थ्यकर्मियों को खिड़की के सहारे अपने कागजातों को जमा करना पड़ा.
मामले की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और धरना पर बैठे एएनएम को समझा बुझा कर अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के आने-जाने देने की अपील की. पुलिस के समझाने के उपरांत एएनएम द्वारा रास्ता क्लियर किया गया और तब अन्य स्वास्थ्यकर्मी बाहर जा सके. बताया कि सरकार के प्रधान सचिव के पत्रंक 1552 व दिनांक 8 जुलाई 2014 के आलोक में संविदा पर ट्रेजरी रूट के आधार पर कार्यरत एएनएम को 15 अगस्त तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करनी थी. उन्होंने बताया कि डीसी के निर्देश पर 12 एवं 30 अगस्त को सिविल सर्जन से नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया की अपील की गयी परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आरसीएच कर्मी तब तक सिविल सर्जन कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता.
हड़ताल पर बैठे एएनम ने बताया कि रोस्टर क्लियरेंस होने के बावजूद अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. धरना को सफल बनाने में पुष्पा कुमारी, बबीता सिन्हा, झूमा कुमारी दे, आरोजितो मुमरू, मारर्शिला सोरेन, शिवानी कुमारी, पुष्पलता सोरेन, यशोदा कुमारी, लीली कुमारी आदि सक्रिय दिखीं.

Next Article

Exit mobile version