पाकुड़ में भी की गयी मां शैलपुत्री की पूजा
फोटो संख्या 16- कलश की पूजा अर्चना कराते पुरोहित. पाकुड़ . वासंतिक नवरात्र के मौके पर पहले दिन रविवार को मां शैलपुत्री की पूजा श्रद्धालुआंे ने की. इसके अलावा लोगों ने दुर्गा सप्तसती का भी पाठ किया. जिला मुख्यालय के दुर्गा कॉलोनी व छोटी अलीगंज स्थित चैती दुर्गा मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा करने […]
फोटो संख्या 16- कलश की पूजा अर्चना कराते पुरोहित. पाकुड़ . वासंतिक नवरात्र के मौके पर पहले दिन रविवार को मां शैलपुत्री की पूजा श्रद्धालुआंे ने की. इसके अलावा लोगों ने दुर्गा सप्तसती का भी पाठ किया. जिला मुख्यालय के दुर्गा कॉलोनी व छोटी अलीगंज स्थित चैती दुर्गा मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. पुरोहित द्वारा माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ करायी गयी.