ओके::एसडीओ ने की सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा बैठक

–कैंप लगा कर दो दिन के अंदर पूर्व के लंबित आवेदनों को स्वीकृति देने का निर्देश प्रतिनिधि, पाकुड़एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की. जिसमें हिरणपुर, महेशपुर, अमड़ापाड़ा एवं पाकुड़ प्रखंड के अंचलाधिकारी मौजूद थे. बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के पूर्व के लंबित आवेदनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:03 PM

–कैंप लगा कर दो दिन के अंदर पूर्व के लंबित आवेदनों को स्वीकृति देने का निर्देश प्रतिनिधि, पाकुड़एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की. जिसमें हिरणपुर, महेशपुर, अमड़ापाड़ा एवं पाकुड़ प्रखंड के अंचलाधिकारी मौजूद थे. बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के पूर्व के लंबित आवेदनों की स्वीकृति दो दिन के अंदर कैंप लगा कर देने का निर्देश दिया. अनुमंडल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक को कैंप लगा कर लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में रैयती पोखरों को अतिक्रमणमुक्त कराने, सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाने तथा महेशपुर प्रखंड के सरकारी तालाब को रजिस्टर टू में दर्ज कराने के मामले की जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार, अनुज कुमार बांडू, देवराज गुप्ता आदि मौजूद थे. ————————————————————फोटो संख्या 23 – अंचलाधिकारियों के साथ बैठक करते एसडीओ.

Next Article

Exit mobile version