ओके::फुटबॉल के फाइनल में मामू-भगना पेड़ा टीम बना विजेता
–विजेता टीम को 10 हजार व उप विजेता टीम को आठ हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिया प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के डुमरसोल फुटबॉल मैदान में नवजागृति संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. इसका उदघाटन विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने किया. फाइनल मैच मामू-भगना पेड़ा टीम एवं एनजेपी गरदा चौक […]
–विजेता टीम को 10 हजार व उप विजेता टीम को आठ हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिया प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के डुमरसोल फुटबॉल मैदान में नवजागृति संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. इसका उदघाटन विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने किया. फाइनल मैच मामू-भगना पेड़ा टीम एवं एनजेपी गरदा चौक के बीच हुआ. जिसमें पेनाल्टी शूट में एक गोल से मामू-भगना पेड़ा टीम ने जीत दर्ज की. विजेता टीम को 10 हजार तथा उप विजेता टीम को आठ हजार का नकद पुरस्कार देकर विधायक श्री मरांडी ने सम्मानित किया. मौके पर संघ के सोम सोरेन, मोती हांसदा के अलावे पूर्व विधायक सुफल मरांडी, एरियल मुर्मू, इमानवेल मुर्मू, मुंशी मरांडी आदि मौजूद थे. ———————————-फोटो संख्या 16- खिलाडि़यों का अभिवादन करते विधायक स्टीफन मरांडी.