profilePicture

ओके…. डीसी ने किया निजी विद्यालयों के हेडमास्टरों के साथ बैठक

फोटो संख्या 12 – बैठक में हिस्सा लेते निजी विद्यालय के हेडमास्टर.-पुस्तक एवं पोशाक की खरीदारी का दबाव नहीं प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के निजी विद्यालयों के हेडमास्टरों के साथ डीसी केके दास ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में हेडमास्टरों से सीबीएससी मान्यता प्राप्त को लेकर जानकारी ली गयी. बच्चों से पुनर्नामांकन के नाम पर राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

फोटो संख्या 12 – बैठक में हिस्सा लेते निजी विद्यालय के हेडमास्टर.-पुस्तक एवं पोशाक की खरीदारी का दबाव नहीं प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के निजी विद्यालयों के हेडमास्टरों के साथ डीसी केके दास ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में हेडमास्टरों से सीबीएससी मान्यता प्राप्त को लेकर जानकारी ली गयी. बच्चों से पुनर्नामांकन के नाम पर राशि नहीं लेने तथा चिन्हित दुकानों से पुस्तक एवं पोशाक की खरीदारी का दबाव नहीं देने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने स्कूली बच्चों को समान अधिकार एवं समान अवसर देने का निर्देश दिया. हेडमास्टरों को किसी भी परिस्थिति में ऐसा कार्य न करने की हिदायत दी गयी जिससे की अभिभावकों को शिकायत का मौका मिले. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को समय-समय पर निजी विद्यालयों का अनुश्रवण एवं निरीक्षण करने तथा अभिभावकों से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पेयजल, आवागमन आदि की समस्याओं के निदान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. जिस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन डीसी द्वारा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version