ओके… बच्चों में पोशाक वितरित
प्रतिनिधि, पाकुड़ सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उदय नारायणपुर में स्कूली बच्चों के बीच बुधवार को पोशाक का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य बाबूधन मुर्मू, मुखिया मनसारूल हक ने 275 स्कूली बच्चों के बीच पोशाक दी. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के जियाउल शेख, रकीबुल शेख, सफिकुल रहमान, नाजेरा बीवी, मुस्तफा शेख, महुआ […]
प्रतिनिधि, पाकुड़ सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उदय नारायणपुर में स्कूली बच्चों के बीच बुधवार को पोशाक का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य बाबूधन मुर्मू, मुखिया मनसारूल हक ने 275 स्कूली बच्चों के बीच पोशाक दी. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के जियाउल शेख, रकीबुल शेख, सफिकुल रहमान, नाजेरा बीवी, मुस्तफा शेख, महुआ खातून, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे. ………….फोटो संख्या 6- पोशाक वितरण करते जिप सदस्य बाबूधन मुर्मू.