ओके… 16 प्रहर व्यापी लीला कीर्तन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो संख्या 17- लीला कीर्तन प्रस्तुत करते कीर्तन मंडली.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के शिवपुरी कॉलोनी स्थित गोविंदपुर लखी मंदिर के निकट 16 प्रहर व्यापी लीला कीर्तन का आयोजन बुधवार को किया गया. आयोजित लीला कीर्तन में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान के पतीत पावन दास, धुलियान के बासंती सरकार, मालदा के यमुना सुधा कंठी, पाकुड़ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या 17- लीला कीर्तन प्रस्तुत करते कीर्तन मंडली.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के शिवपुरी कॉलोनी स्थित गोविंदपुर लखी मंदिर के निकट 16 प्रहर व्यापी लीला कीर्तन का आयोजन बुधवार को किया गया. आयोजित लीला कीर्तन में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान के पतीत पावन दास, धुलियान के बासंती सरकार, मालदा के यमुना सुधा कंठी, पाकुड़ के निमाई ठाकुर, बाघुलाल दास आदि कीर्तन मंडलीयांे द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया. लीला कीर्तन के मौके पर रास लीला का भी आयोजन किया गया. आयोजित लीला कीर्तन मंे सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ पहले दिन उमड़ी. लीला कीर्तन को सफल बनाने में सदानंद रजवाड़, असीम दास, प्रमोद कुमार दास, राज कुमार साहा, सत्यनारायण मंडल, उज्जवल रविदास, आनंद कुमार दास आदि सक्रिय दिखे. बताया गया कि आगामी 26 मार्च को कुंजभंग एवं घुलोट का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version