अमड़ापाड़ा: प्रखंड सभागार में जोहार परियोजना के तहत बुधवार को आदिवासी अधिकार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी विजय कुमार ने की. अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि मंच आदिवासियों को हक दिलाने का काम करेगी. मंच की ओर से आदिवासियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
बैठक में जोहार परियोजना के निदेशक सुभाषिनी सोरेन ने कहा कि यह मंच समुदाय स्तर के हर एक मुद्दे को उठायेगी. मौके पर मंच की सदस्य प्रेमलता किस्कू, विवेकानंद पांडे, मनोरंजन सिंह, स्टेला हांसदा, सुरेश मुर्मू आदि मौजूद थे.