कोयला चोरी के खिलाफ पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

पाकुड़: अमडापाडा लिकरोड पर महेशपुर एवं मालपहाडी थाना क्षेत्र में चलाया गया अभियान. प्रतिनिधि, पाकुड़ एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर बुधवार को जिले की पुलिस ने कोयला चोरी के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. चलाये गये अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल ने किया. अभियान में मुख्यालय डीएसपी मृत्युंजय श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक एसएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:03 PM

पाकुड़: अमडापाडा लिकरोड पर महेशपुर एवं मालपहाडी थाना क्षेत्र में चलाया गया अभियान. प्रतिनिधि, पाकुड़ एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर बुधवार को जिले की पुलिस ने कोयला चोरी के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. चलाये गये अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल ने किया. अभियान में मुख्यालय डीएसपी मृत्युंजय श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी, थानेदार रंजीत मिंज, उज्जवल कुमार साह, लव कुमार, महेश प्रसाद एवं अरविंद कुमार सदलबल शामिल थे.

इस दौरान महेशपुर एवं मालपहाडी ओपी , हिरणपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर चोरी का दो सौ टन कोयला जब्त किया गया. अभियान के दौरान आठ भुटभुटिया को भी जब्त किया गया. एसडीपीओ श्री कौशल ने बताया कि उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान की वजह से बुधवार को कोयला से लदे डंफरों से कोयला की चोरी कर रहे चोरों में हडकंप दिखा.

Next Article

Exit mobile version