फोटो संख्या 19- समाहरणालय पहंुचे महेशपुर के ग्रामीण. प्रतिनिधि, पाकुड़ महेशपुर प्रखंड के मवेशी हाट के शुल्क अभिकर्ता समूह चयन को लेकर आमसभा कराने की गुहार लगाने गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. ग्रामीण मुन्नी पहाडि़या, मानिक मुर्मू, चिरंजीत कुमार, सुनील मरांडी, रेखा पहाडि़या व सुशन्ना मुर्मू आदि ने डीसी का ध्यान आकृष्ट कराया कि 18 मार्च को समूह चयन को लेकर महेशपुर मवेशी हाट में आमसभा आयोजित की गयी थी और एक दूसरे ग्रुप द्वारा आमसभा की कार्रवाई के दौरान आवेदन दिया गया था. उस दिन पणन सचिव द्वारा आमसभा स्थगित कर दी गयी थी. शिकायत मंे उल्लेख किया गया है कि 26 मार्च को एसडीओ द्वारा अनुमंडल कार्यालय सभागार में अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक महेशपुर मवेशी हाट के बंदोबस्ती के लिए आमसभा निर्धारित की गयी थी परंतु जब वे आये तो उन्हें आमसभा स्थगित होने की सूचना दी गयी. ग्रामीणों ने डीसी से आमसभा कराने की मांग की है.
ओके ::: आमसभा कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगायी डीसी से गुहार
फोटो संख्या 19- समाहरणालय पहंुचे महेशपुर के ग्रामीण. प्रतिनिधि, पाकुड़ महेशपुर प्रखंड के मवेशी हाट के शुल्क अभिकर्ता समूह चयन को लेकर आमसभा कराने की गुहार लगाने गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. ग्रामीण मुन्नी पहाडि़या, मानिक मुर्मू, चिरंजीत कुमार, सुनील मरांडी, रेखा पहाडि़या व सुशन्ना मुर्मू आदि ने डीसी का ध्यान […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है