ओके…. घंटों रही बिजली आपूर्ति ठप
प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय में शुक्रवार को घंटों बिजली की आपूर्ति ठप रही. दोपहर के लगभग दो बजे विद्युत कार्यालय के निकट विद्युत तार टूट कर गिर जाने से शहरी लोगों को विद्युत सुविधा का लाभ से वंचित रहना पड़ा. विद्युत तार को जोड़ने के लिए विभाग के अभियंता पहंुचे पर ग्रामीणों द्वारा यह कह कर […]
प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय में शुक्रवार को घंटों बिजली की आपूर्ति ठप रही. दोपहर के लगभग दो बजे विद्युत कार्यालय के निकट विद्युत तार टूट कर गिर जाने से शहरी लोगों को विद्युत सुविधा का लाभ से वंचित रहना पड़ा. विद्युत तार को जोड़ने के लिए विभाग के अभियंता पहंुचे पर ग्रामीणों द्वारा यह कह कर विरोध किया गया कि छत के ऊपर से विद्युत तार नहीं ले जाने दिया जायेगा. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस भी पहुंच चुकी थी. समाचार भेजे जाने तक शहर की विद्युत आपूर्ति ठप है. कनीय अभियंता ज्ञानचंद्र ने बताया कि विद्युत तार जोड़ने के बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी. …………..फोटो संख्या 18- ग्रामीणों को समझाते विद्युत विभाग के अभियंता.