ओके…..अमड़ापाड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस
अमड़ापाडा : अमड़ापाड़ा बाजार के मुखिया टोला में रहकर लॉन्ड्री चलाने वाला 20 वर्षीय गुड्डू रजक पिता लोकन रजक का वर्तमान पता की पूछताछ करने दिल्ली पुलिस शुक्रवार को अमड़ापाड़ थाना पहुंची. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दिल्ली रेलवे पुलिस ने 14 मार्च 2015 को गुड्डू रजक के खिलाफ ट्रेन में चोरी का […]
अमड़ापाडा : अमड़ापाड़ा बाजार के मुखिया टोला में रहकर लॉन्ड्री चलाने वाला 20 वर्षीय गुड्डू रजक पिता लोकन रजक का वर्तमान पता की पूछताछ करने दिल्ली पुलिस शुक्रवार को अमड़ापाड़ थाना पहुंची. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दिल्ली रेलवे पुलिस ने 14 मार्च 2015 को गुड्डू रजक के खिलाफ ट्रेन में चोरी का मामला दर्ज किया था. चार मार्च को उसने ट्रेन में चोरी की थी. गुड्डू मूलरूप से हिरणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.